गुरुपूर्णिमा पर बालासाहेब ठाकरे को शिवसैनिकों की अनोखी श्रद्धांजलि
मुंबई: मराठी मानुष में आत्मसम्मान और स्वाभिमान की भावना जगाने वाले हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को आज, 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर ‘मातोश्री’ निवास पर भावभीनी मानवंदना अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर मुंबई सहित महाराष्ट्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में निष्ठावान शिवसैनिकों का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई भावनाओं को स्वीकार करेंगे।
बालासाहेब ठाकरे ने अपने तेजस्वी विचारों और स्पष्ट नेतृत्व के बल पर मराठी जनमानस के जीवन में नई चेतना का संचार किया। आज भी उनके विचार और सिद्धांत शिवसैनिकों के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। गुरुपूर्णिमा के दिन शिवसैनिक अपने इस मार्गदर्शक नेता को नमन करने हर वर्ष ‘मातोश्री’ पहुंचते हैं। इस वर्ष भी शिवसैनिकों के जत्थे सुबह से ही ‘मातोश्री’ पहुंचना शुरू कर देंगे। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से श्रद्धा भाव प्रकट किया जा रहा है।
शिवतीर्थ पर भी होगी विशेष सजावट और वंदन
इसके अलावा शिवसेनाप्रमुख के स्मृति स्थल ‘शिवतीर्थ’ पर भी शिवसैनिकों द्वारा वंदन अर्पित किया जाएगा। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर स्मृतिस्थल परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है।
कार्यक्रम को देखते हुए मुंबई पुलिस और शिवसेना की ओर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।