• राजस्थान के टोंक में ओले गिरे, जयपुर में तेज बारिश

  • ओडिशा-पश्चिम बंगाल में हीटवेव

पहलगाम/नई दिल्ली। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 16 राज्यों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में ओले गिरने का अनुमान भी है। वहीं, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी बारिश का अनुमान है। लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में कुछ ही जिलों में बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज भी बादल और बरसात होगी। गुरुवार को मध्य प्रदेश के 7 जिलों में बरसात के चलते तापमान में गिरावट हुई। वहीं, राजस्थान के जयपुर, अलवर सहित कई शहरों में बारिश हुई । टोंक में ओले गिरे। वहीं, हरियाणा और पंजाब में मौसम सामान्य बना रहा।