मंडप में बनी दूल्हे की मौत की साजिश: 'गूंजा' का फूफा से चक्कर, सोनम गुप्ता से भी तेज निकली ये दुल्हन
उत्तर प्रदेश, एमपी के बाद अब बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. औरंगाबाद जिले में हुए हत्याकांड ने एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया है. शादी के महज 45 दिन बाद ही पत्नी ने अपने पति को मौत के नींद सुला दी. दरअसल, ये मामला भी राजा रघुवंशी के जैसा ही है. मृतक की पत्नी का उसके फूफा के साथ अवैध संबंध थे और शादी के मंडप में ही महिला ने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक प्रियांशू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय गूंजा ने अपने 60 साल के फूफा के प्यार में अपने पति की हत्या की साजिश रचकर अंजाम तक पहुंचाया. जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास 27 साल के प्रियांशू की 24 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की 21 मई को गूंजा सिंह से शादी हुई थी. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सच सामने आया.
शादी के दिन ही रची थी साजिश
पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश शादी के ही दिन रची गई थी. शादी के करीब एक महीने बाद उसने पति को ठिकाने लगाने के लिए शूटर हायर कर पति की मौत की नींद सुला दी. गूंजा सिंह बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर पर रह रही थी. गूंजा सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. वो जानती थी कि उसके फूफा उसकी उम्र से दोगुने हैं, लेकिन वो वह उससे बेइंतहा मोहब्बत करती थी.
पुलिस ने तीन लोगों को किया अरेस्ट
एसपी ने बताया कि 24 जून की रात प्रियांशू जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था तभी शूटरों ने उस पर हमला कर दिया. गोली लगने से प्रियांशू की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच दल का गठन किया. एसआईटी की टीम ने जांच शुरू की तो गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गूंजा सिंह और जीवन सिंह के बीच लगातार संपर्क था और जीवन ने ही शूटरों को हायर किया था. पुलिस ने इस मामले में गूंजा के अलावा जीवन सिंह को भी हिरासत में ले लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.