चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की चेतावनी

-
सायरन बजते ही दुकानदारों ने शटर गिराए
-
10 तक स्कूल बंद, छुट्टी के दिन भी खुलेगा डीसी दफ्तर
चंडीगढ़ ।चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शहर के कई इलाकों में अचानक सायरन बजने लगे। जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। वहीं डीसी कार्यालय 10, 11 और 12 मई को छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा। डीसी निशांत यादव ने बताया कि उन्हें वायुसेना स्टेशन से सूचना मिली थी कि संभावित हवाई हमला हो सकता है, जिसके बाद तुरंत पूरे शहर को अलर्ट कर दिया गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और बालकनी या खुले स्थानों से दूर रहें।
सायरन बजते ही दुकानदारों ने शटर गिराए
जैसे ही सायरन बजा, सेक्टर 22, सेक्टर 17, सेक्टर 35 सहित कई बाजारों में दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। इसके अलावा प्रशासन ने स्कूलों को लेकर भी सावधानी बरती है। सेक्टर-31 स्थित केंद्रीय स्कूल, जहां एयरफोर्स कर्मियों और अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हैं, वहां 10 मई तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा पूरे शहर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में भी 10 मई तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। नागरिकों से अफवाहों से बचने और केवल प्रशासनिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की गई है।
छुट्टी के तीनों दिन डीसी कार्यालय खुलेगा, आदेश जारी