भोपाल में फेरीवाले और चायवाले के बेटे ने किया टॉप

Updated on 25-04-2024 06:06 PM
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बारहवीं की मेरिट लिस्ट में कुल 132 छात्र हैं। इनमें में भोपाल के 13 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। यह छात्र 6 अलग-अलग संकायों से हैं। इसमें गणित, कॉमर्स, बायोलॉजी, आर्ट और होम साइंस शामिल हैं।

वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय में प्रदेश में 5वां स्थान हासिल करने वाले गौतम बागरी भोपाल के सुभाष हाई स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने कॉमर्स ग्रुप में 479 अंकों के साथ पांचवां स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि बताया कि मेरे पिता जयेश बागरी एक फेरीवाले हैं। वे ठेले पर कपड़े बेचते हैं। मैं स्कूल और कोचिंग के टीचर्स के गाइडेंस अनुशासन के साथ फॉलो करता था। इस दौरान मैंने कई बार सिलेबस को पढ़कर खत्म किया। इसका फायदा यह हुआ कि मुझे कई बार रिवीजन करने का मौका मिला। एग्जाम के समय में 6-7 घंटे पढ़ाई करता था। मेरी सफलता का मंत्र मेहनत ही है। फिलहाल मैं आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेड बनना चाहता हूं।

मैं पढ़ाई के दौरान मैं उन टॉपिक्स को पहले पढ़ता था, जो काफी इंटरेस्टिंग होते थे। ताकि पढ़ने में रुचि बनी रहे। बोरियत होने पर टीवी या फिर यूट्यूब पर कुछ मजेदार वीडियोज देखता था। इसके अलावा अगले साल जो बच्चे इस विषय से एग्जाम देंगे उन्हें बस में यहीं कहना चाहूंगा कि जरूरी नहीं कि आपको 8-9 घंटे पढ़ाई करना है। आप बस अपने कॉन्सेप्ट क्लियर करते जाए। टीचर्स की गाइडेंस को ठीक से फॉलो करते जाए। गौतम के पिता अपने बेटे की सफलता पर उन्होंने कहा कि परिवार में खुशी का माहौल है।

पिता चलाते हैं चाय की दुकान, कहा- वे ही मेरे मोटिवेशन

भोपाल के सुभाष स्कूल में पढ़ने वाले प्रशांत राजपूत ने मैथ-साइंस समूह में 484 नंबर पाए हैं। उन्हें कला संकाय में 9वां स्थान मिला। उनका कहना है कि मेरे पिताजी लीला किशन राजपूत की चाय की दुकान कोलार पर है। वे ग्लास धोते हैं, चाय बनाते हैं। मैं रोज सुबह एक घंटे उनकी मदद के लिए जाया करता था। मेरे पिता ही मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा मोटिवेशन है। 11वीं के बाद बाद समर वेकेशन मिलता है। इसे मैंने बिल्कुल भी खराब नहीं किया। मैं रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई करता था। इस दौरान मैंने सेल्फ स्टडी की।

रोज दिया करता था अपने आपको टारगेट

प्रशांत ने बताया कि मैं एग्जाम के आखिरी 45 दिनों में रोजाना एक शेड्यूल फॉलो किया। मैं तय करता था कि किस दिन क्या पढ़ना है। मोबाइल या टीवी तभी देखता था, जब उस दिन की पढ़ाई पूरी हो जाए। यानी अगर अगर मैंने पढ़ लिया तो ही फोन चलाऊंगा और थोड़ा बहुत सोशल मीडिया देखूंगा। इसके अलावा पापा और मम्मी का बहुत योगदान रहा है। हमारा छोटा सा घर है, तो पिता ने किचन तोड़कर मेरे लिए एक कमरा अलग बनाया है। जिससे की मैं आसानी से पढ़ाई कर सकूं। मैं बस यही कहूंगा कि कम पढ़ो मगर रोज पढ़ो। कंसिस्टेंसी के साथ नोट्स भी बनाओ आप जरूर सफल होंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम सामने आते ही बच्चों में खुशियां छा गईं। स्कूलों में उन्होंने एक-दूसरे…
 11 May 2024
देवी धाम सलकनपुर से 6 महीने के बच्चे का मुंडन और तुलादान कराकर लौट रहे भोपाल के परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भैरव घाटी पर हुए हादसे में दादा-दादी…
 11 May 2024
भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 स्थित आनंद विहार स्कूल के पास व्यक्ति ने कार में सुसाइड कर लिया। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान…
 11 May 2024
भोपाल के ग्रामीण इलाके नजीराबाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों को मार डाला गया। गुरुवार सुबह 10 बजे पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए।…
 09 May 2024
प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में शामिल आठ लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग में चुनाव आयोग का फोकस शहरी इलाकों के साथ आदिवासी बेल्ट के मतदान केंद्रों पर…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले भोपाल के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे। चाहे वोट डालने की अपील हो या, सभा, रैली और रोड शो। इन्होंने अपने…
 08 May 2024
भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग…
 03 May 2024
राजधानी भोपाल के सिंधी कॉलोनी में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक को रोका। कार की तलाशी में अवैध रूप से रखे 1.75 लाख रुपए बरामद किए गए…
Advt.