कापी-किताब और यूनिफार्म को लेकर पालकों को लूट रही दुकानों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

Updated on 04-04-2024 11:05 AM
भोपाल। जिले में स्कूलों के साथ मिलकर कोर्स, कापी और ड्रेस बेचकर पालकों को लूटने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।पिछले दिनों सामने आईं शिकायतों पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए सभी जिला कलेक्टर को कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। यह टीम बुधवार को एमपीनगर स्थित बुक्स एंड बुक्स व स्नेह बुक सेंटर पर पहुंची। जहां निरीक्षण के दौरान पता चला कि स्नेह बुक सेंटर पर 11 और बुक्स एंड बुक्स पर पांच स्कुलों का कोर्स, यूनिफार्म और कापियां सहित अन्य शिक्षण सामग्री प्रिंट रेट पर बेची जा रही थी।वहीं दुकान पर मौजूद पालकों ने बताया कि कुछ स्कूलों की कापी-किताबें सिर्फ स्नेह बुक सेंटर पर ही मिलती है। टीम ने पंचनामा तैयार कर जांच प्रतिवेदन बनाकर डीईओ के माध्यम से एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे व कलेक्टर को भेज दिया है। इसके आधार पर स्कूल प्रबंधन और बुक सेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों नवदुनिया ने भी बुक सेलर और स्कूलों की मिलीभगत के खिलाफ प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थीं।

आनंद विहार स्कूल के बाहर दी थी दुकानदार की पर्ची

एसडीएम एमपी नगर के निर्देशन में सहायक संचालक स्कूल शिक्षा एनके अहिरवार, प्राचार्य डा. अभिषेक बैस व प्राचार्य वंदना शुक्ला की टीम एमपी नगर स्थित बुक्स एंड बुक्स स्टेशनरी पर पहुंची। यहां अशासकीय आनंद विहार स्कूल तुलसी नगर, केंद्रीय विद्यालय एवं सेंट मेरी स्कूल की पुस्तकें पालकों को प्रिंट रेट पर दी जा रही थीं। टीम को 25वीं बटालियन निवासी रेखा पवार ने बताया कि आंनद विहार स्कूल के बाहर दुकानदार की पर्ची दी गई थी कि पुस्तकें इस दुकान से ही खरीदें। सेंट मेरी स्कूल के छात्र विताशु के पालकों ने बताया कि पुस्तकें बुक्स एण्ड बुक्स स्टेशनरी से ही खरीदना है। बुक्स एण्ड बुक्स स्टेशनरी, एमपी नगर जोन टू में किताबों के अलावा स्कूलों के नाम प्रिंट कराई हुई ड्रेस मटेरियल मौके पर पाई गई। जिसमें पेंट, शर्ट, बेग आदि सामग्री थी। यह सामग्री केंद्रीय विद्यालय, आंनद विहार, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जीवीएन नोबल स्कूल, गोविंदपुरा के नाम प्रिंट थे। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीशर्ट, जीवीएन ग्लोबल स्कूल गोविन्दपुरा का ट्रेक सूट, आंनद विहार का जैकेट, केंद्रीय विद्यालय की शर्ट भी मिली।

11 स्कूलों का कोर्स स्नेह बुक सेंटर पर

न्यू स्नेह बुक सेंटर एमपी नगर जोन वन में 11 अशासकीय विद्यालयों की पुस्तकें दुकान से बेची जा रही थी। इन अशासकीय विद्यालयों में आईडियल स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, आई स्कूल, लीलावती स्कूल, बैंक आफीसर्स स्कूल, वल्र्ड वे स्कूल, जीव्हीएन स्कूल, एलडीएस, होली क्रास, कम्बाइंड स्कूल, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की पुस्तकें इस बुक सेंटर से पालकों को दी जा रही हैं। विद्यार्थियों व पालकों ने टीम को बताया कि किताबों में कोई छूट नहीं है। जबकि दुकानदार का कहना था कि 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। पालकों ने यह भी बताया एनसीईआरटी की बुक्स चलाई जाए, तो समस्या का समाधान हो सकता है।

डीईओ ने बनाई जांच के लिए कमेटी

कलेक्टर के निर्देश के बाद अब डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने जांच कमेटी व काल सेंटर बनाया है। काल सेंटर के प्रभारी एडीपीसी एके विजयवर्गीय होंगे। काल सेंटर में कोई भी पालक शिकायत कर सकता है। इसके साथ ही बुक सेंटर व स्कूलों की जांच के लिए तीन अलग-अलग कमेटी गठित की गई है। एक टीम में बीईओ आरएन श्रीवास्त्री, दूसरी टीम में प्राचार्य अमृत सिंह व तीसरी टीम में प्राचार्य एसके उपाध्याय होंगे।

पालकों को राहत मिलने की उम्मीद

एसडीएम की कार्रवाई के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि अब तक हुई कार्रवाई से पालकों को कोई राहत नहीं मिली है। पालकों का कहना है कि बीस पेज की बुक तीन सौ से पांच सौ रुपए तक में बेची जा रही है, जबकि इसकी कीमत डेढ़ सौ से अधिक नहीं है। रेट कम होने के बाद ही पालकों को राहत मिल सकती है।

दुकानदार ने टीम को बताई ड्रेस की दरें

इटरनेशनल पब्लिक स्कूल मिसरोद की टीशर्ट 26 इंच - 418 रुपये

- जीवीएन ग्लोबल स्कूल गोविंदपुरा का ट्रेक सूट 34 इंच - 1230 रुपये

- आनंद विहार तुलसी नगर का जैकेट 36 इंच - 720 रुपये

- केंद्रीय विद्यालय शर्ट 34 इंच - 387 रुपये

जांच टीमें एमपी नगर स्थित बुक्स एंड बुक्स व स्नेह बुक सेंटर पर जांच करने पहुंची थीं। इन दुकानों पर मोनो लगी ड्रेस व कई स्कूलों की किताबें मिल रही थीं। पालकों ने भी शिकायत की है, जिसके आधार पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम एमपीनगर लक्ष्मीकांत खरे को भेज दिया गया है।

- अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम सामने आते ही बच्चों में खुशियां छा गईं। स्कूलों में उन्होंने एक-दूसरे…
 11 May 2024
देवी धाम सलकनपुर से 6 महीने के बच्चे का मुंडन और तुलादान कराकर लौट रहे भोपाल के परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भैरव घाटी पर हुए हादसे में दादा-दादी…
 11 May 2024
भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 स्थित आनंद विहार स्कूल के पास व्यक्ति ने कार में सुसाइड कर लिया। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान…
 11 May 2024
भोपाल के ग्रामीण इलाके नजीराबाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों को मार डाला गया। गुरुवार सुबह 10 बजे पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए।…
 09 May 2024
प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में शामिल आठ लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग में चुनाव आयोग का फोकस शहरी इलाकों के साथ आदिवासी बेल्ट के मतदान केंद्रों पर…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले भोपाल के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे। चाहे वोट डालने की अपील हो या, सभा, रैली और रोड शो। इन्होंने अपने…
 08 May 2024
भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग…
 03 May 2024
राजधानी भोपाल के सिंधी कॉलोनी में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक को रोका। कार की तलाशी में अवैध रूप से रखे 1.75 लाख रुपए बरामद किए गए…
Advt.